JPGII फेरीवालों पर कार्रवाई करने में आनाकानी करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज प्रभागक्षेत्र अधिकारियों

कल्याण . डोंबिवली मनपा क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण और डोंबिवली स्टेशनों के पास के स्कॉयवाक पर कब्जा कर अपनी दुकानें लगाए अवैध फेरी वालों पर कार्रवाई करने में हीला बहाना करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है, नवनियुक्त आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने सख्त रुख अपनाते हुए 2 प्रभागक्षेत्र अधिकारियों एवं अतिक्रमण विभाग प्रमुख सहित तीनों को निलंबित कर दिया है, जिससे मनपा के अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई है, गौरतलब हो कि प्रमुख नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की तरफ से अनेकों शिकायतें मिलने के बाद बुधवार की रात नवनियुक्त मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी । ने कल्याण और डोंबिवली स्टेशन । के पास स्थित स्कॉयवाक का दौरा कर मौका मायना किया था, रात 11 बजे किये गए दौरे के दौरान अनेक अनिमियतताएं देखने को मिली, 11 बजे के बाद भी उक्त दोनों स्कॉयवाक पर यात्रियों को चलने की जगह नही बची थी पूरे स्कॉयवाक पर फेरीवालों का कब्जा था और अवैध दुकानें का अवैध बाजार लगा हुआ था, जबकि उक्त अवैध फेरी वालों लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था और फेरी वालों को लेकर कई बार झगड़े-झंझट मारपीट की घटनाएं हो चुकी थी, यह सब होने बाद भी फेरी बालों का कब्जा . देख आयुक्त सकते में राह गए और आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने अनजाने वाले प्रवासियों की समस्या का अनभव करते हए कडक कार्रवाई की करने के आदेश जारी किया, की गई कार्रवाई के तहत डोंबिवली स्थित 'फ' प्रभाग क्षेत्र अधिकारी दीपक शिंदे, कल्याण स्थित क' प्रभागक्षेत्र अधिकारी भारत पवार और अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश माने उक्त तीनों निलंबित निलंबित कर दिया है, अचानक की गई इस कार्रवाई के चलते कल्याण डोंबिवली मनपा के लापरवाह एवं कामचोर अधिकारियों में जहां खलबली मच गई है वहीं आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा की गई कार्रवाई की कल्याण-डोंबिवली के नागरिकों सराहना की है,